दिल्ली पुलिस ने 13,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की, अमित शाह ने की तारीफ

Delhi Police seized drugs worth Rs 13,000 crore, Amit Shah praised it

नई दिल्ली। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अक्टूबर महीने में अब तक दिल्ली पुलिस ने 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना(गांजा) जब्त किया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी पोस्ट की।

दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “मैं दिल्ली पुलिस को 13,000 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं की जब्ती के सफल अभियानों के लिए बधाई देता हूं, जिसमें हाल ही में गुजरात पुलिस द्वारा 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद करना भी शामिल है। नशीली दवाओं और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी ढील के जारी रहेगा। मोदी सरकार हमारे युवाओं को नशीली दवाओं के अभिशाप से बचाकर नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की तलाशी के दौरान 518 किलो कोकीन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। पिछली बरामदगी को मिलाकर अब तक दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुल 1,289 किलो कोकीन और थाईलैंड से आया 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 13 हजार करोड़ रुपये है।

वहीं, 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक गोदाम से 560 किलो से ज्यादा कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी कीमत 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में अब तक पुलिस कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद 10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने वेस्ट दिल्ली में किराए की एक दुकान से 2,080 करोड़ रुपये कीमत का 208 किलो कोकीन जब्त किया था। अब तक पुलिस करीब 7700 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button