मुंसफी चौराहे पर हर रोज तीन से चार बार लगता है जाम
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रसड़ा (बलिया)। नगर का हृदय स्थली मुंसफी चौराहा अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन जाम से कराहता रहता है। इसके चलते भीषण गर्मी में राहगीर बेहाल हो जा रहे हैं।
नगर में प्रवेश करने वाले अधिकांश लोगों को मुंसफी चौराहा से होकर गुजरना होता है। लोग इस चौराहा से होकर ही नगर पालिका कोतवाली अस्पताल मुख्य बाजार ब्रह्म स्थान स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों के अलावा श्री नाथ बाबा मंदिर
खंड शिक्षा कार्यालय रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगह पहुंचते हैं। इस चौराहा पर हमेशा जाम रहने के कारण सबसे बुरा हाल ब्रह्मस्थान सहित बीच बाजार के दुकानदारों का है। सड़कों पर दुकान लगाना एवं ठेले खोमचे वालों के
अतिक्रमण किए जाने से भीषण गर्मी में प्रतिदिन दिन में तीन चार बार मुंसफी चौराहा जाम में फंसा रहता है। नगर पालिका परिषद व पुलिस द्वारा चौराहा पर अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थिति जस की तस हो जा रही है।
पूर्व प्रधान अरुण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सतीश कुमार सिंह आदि ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर जाम से निजात दिलाने की कार्रवाई होनी चाहिए।
जाम को लेकर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी इसको लेकर शासन स्तर पर वार्ता हो चुकी है। मुंसफी चौराहा को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा धर्मराज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, रसड़ा