सरायकेला : अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Saraikela: Sensation due to finding half-burnt body, police engaged in investigation
सरायकेला:। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत जेवियर स्कूल के पीछे एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना को लेकर जांच तेज कर दी गई है।
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और गम्हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई।
हालांकि, घटनास्थल से मृतक का मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है। जिसके आधार पर उसकी पहचान हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। मृतक पिछले काफी दिनों से लापता था। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के लापता होने के संबंध में मामला थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल का गैलन भी बरामद किया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की जलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
वहीं, अब पुलिस उसके परिजनों से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें इस घटना के बारे में सूचित किया जा सकें।
पुलिस ने कहा कि हम इस मामले की जांच अलग-अलग पहलुओं से करने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी सार्थक नतीजे पर पहुंचा जा सके।