सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में निजी एंबुलेंस संचालकों की मनमानी

Arbitrariness of Private Ambulance Operators in Community Health Center Panagar

जिला स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर संजय मिश्रा के निर्देशन पर CBMOपनागर संजय जैन, के द्वारा थाना पनागर में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर अस्पताल परिसर में दो प्राईवेट एम्बुलेन्स जो कि शेख हमीद एवं यूनिस खॉन की है। इनके द्वारा एम्बुलेन्स अस्पताल परिसर में रखी जाती है। कई बार मना करने के बाद भी एम्बुलेन्स अस्पताल परिसर से नहीं हटाई जा रही है। तथा आये दिन अस्पताल में आये गंभीर मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों में ले जानें के लिये प्रयास किया जाता है। इसके अलावा ये अस्पताल के कक्षो में अक्सर कुर्सी पर आकर बैठे रहते है। जिससे कर्मचारियों को असुविधाओं का सामना करना पडता है। इन्हें पूर्व में कई बार मौखिक रूप व पत्र के माध्यम से समझाईस व चेतावनी दी गई परन्तु इनके द्वारा एम्बुलेन्स नहीं हटाई जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button