Akola news:मेरा माटी मेरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया,सभी लोग पेड़ लगाएं और उनका पालन-पोषण करें:तहसीलदार डॉ. सुनील चव्हाण का प्रतिपादन

रिपोर्ट:महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद

अकोट
स्थानीय :-सबसे पहले बाबू जगजीवन जूनियर कॉलेज में डॉ. कैलास जपसरे के हाथों से ध्वजारोहण किया गया।बाबू जगजीवनराम शिक्षण संकुल अकोट में साप्ताहिक गतिविधि ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये थे इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण आदि शामिल हैं। कार्यक्रम उत्साहपूर्वक किया गया। इस मेरा माटी मेरा देश पहल के तहत बाबू जगजीवनराम जूनियर स्कूल के संस्थापक डॉ. कैलास जपसरे व पत्रकार तथा पर्यावरण मित्र सैय्यद अहमद के सहभाग से पौधारोपन का आयोजन रखा गया था जिसमें तहसीलदार डॉ. सुनील चव्हाण, शहर पो स्टे के थानेदार, तपन कोल्हे, अतिरिक्त तहसीलदार, विजय सावड़े, वनपाल, एस.यू. वाघ, वीटी लोनकर, बर्डे, सिद्धार्थ वानखड़े, पूर्व नगरसेविका, कल्पना घावट डॉ ग़ालिब पटेल, गजानन दांदले, विशाल आग्रे, दिनेश नागामते सादिक देशमुख रमेश तेलगोटे मोहम्मद जुनैद समीर खान शरीफ पटेल इनके हाथों से पौधे लगाए है प्राचार्य देवेन्द्र जापसरे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए कहा, ‘हमें उन लोगों को याद करना चाहिए जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और यह याद रखना चाहिए कि अपनी मिट्टी के लिए देश के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है डॉ कैलास जपसरे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रस्तुत किया…इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षण स्टाफ ने कड़ी मेहनत ली है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button