गेहूं के फसल में लगी आग जलकर हुआ राख।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भागलपुर, देवरिया। ब्लॉक क्षेत्र के मईल थाना के अंतर्गत पनिका और सोनबरसा के बीच आग आज से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई मिली जानकारी के अनुसार राजन यादव नरसिंह डांढ,आलम रसूल पनिका ,रितु देवी पनिका का कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाक मौके पर पहुंचे समाज सेवी पंडित देवेन्द्र कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी देवरिया को सूचना कर अवगत कराया मौके नायब अरविंद कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया समाज सेवी ने बताया कि किसान का फसल तैयार हो चुका है इस वक्त भूसा बनाने वाली मशीन और कंबाइन मशीन को सावधानी से चलाना चाहिए कि किसी की छती न हो।



