जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
युवा उत्सव कार्यकम युवाओं को सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है- विधायक विपुल दुबे युवा उत्सव कार्यकम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनकी क्षमताओं को विकसित करना है-सीडीओ
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही में आयोजित कार्यकम का मा. विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिलाध्यक्ष बीजेपी दीपक मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा व कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विजय बहादुर सिंह,वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पुनीत मेहरा,व प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। जिलाध्यक्ष बीजेपी दीपक मिश्रा ने बताया कि
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जोड़ना है ।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि युवा उत्सव एवं साइंस मेला मे विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हुई जैसे सांस्कृतिक प्रदर्शन, वैज्ञानिक प्रयोग, और लोक गीत प्रतियोगिताएँ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनकी क्षमताओं को विकसित करना हैl अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम को संपन्न कराने में योगदान दिए समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।