Azamgarh news:अमृत सरोवर खरसहन कला पर जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव किया झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया गया याद

रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:विकासखण्ड फूलपुर क्षेत्र के खरसहनकला में बन रहे अमृत सरोवर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पल्थी संतोष कुमार यादव ने झंडारोहण कर देश की आन बान और शान तिरंगे को सलामी दी, तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। झंडारोहण के पश्चात पूर्व प्रधान रामपलट यादव, शीतला प्रसाद यादव, चंद्रप्रकाश यादव, मनोज यादव, अशोक कुमार सेठ, संजय यादव के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव ने कहा की हम लोग 15 अगस्त 1947 स्वतंत्रता दिवस को आजादी मिलने के बाद से पूरा देश हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर मज्जन, शुकरुल्ला, बब्लू यादव आदि लोग मौजूद थे ।



