Azamgarh news:सीओ सगड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक,बैठक में नायब तहसीलदार व कोतवाल जीयनपुर भी रहे मौजूद,बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं किसी को कोई भी समस्या है तत्काल फोन से सूचित करें
रिपोर्ट/राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:आगामी बकरीद का त्यौहार देखते हुए जीयनपुर कोतवाली में आज शाम शांति कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता सीओ सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने किया उन्होंने लोगों से कहा कि बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं वही नगर पंचायत कर्मचारियों को आगाह किया कि उस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करें उन्होंने मुस्लिम भाइयों से कहा कि बकरी ईद के लिए तय स्थान पर ही जानवर की कुर्बानी करें और एक जगह जो गड्ढा है गड्ढे में ही उसका अवशेष डाल दें ताकि कोई दूसरा जानवर उस अवशेष को नोच कर गंदगी ना फैलाएं अगर किसी को कोई भी परेशानी आती है तत्काल कोतवाली जीयनपुर को फोन कर सूचना दें तत्काल कार्यवाही की जाएगी वही सूअर पालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर उस दिन सूअर बाहर सड़क पर दिखने नहीं चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह,जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पान्डेय सहित अनीसुर्रहमान,सुब्बान खान, फुरकान खान,ज्ञानेंद्र मिश्रा,नगर अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव,अनवार अहमद,राहुल कुमार,वेद प्रकाश जायसवाल,फूले अहमद,मिस्टर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।