Azamgarh:स्टंट करने के विरोध करने पर युवक ने मारा चाकू राहगीर घायल
स्टंट करने के विरोध करने पर युवक ने मारा चाकू राहगीर घायल

रिपोर्टर शिवम सिंह
 मार्टीनगंज-आजमगढ़
 दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित महुवारा ईदगाह के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों ने स्पंच और चाकू
 मार कर घायल कर दिए सर और चेहरे पर गम्भीर चोटे आयी
 घायल युवक शिव शंकर प्रजापति राम चंदर निवासी ग्राम सक्करपुर पोस्ट मानीकला थाना खेतासराय जौनपुर
 का रहने वाला है
शिवशंकर प्रजापति सक्करपुर से सरायमीर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में
 दीदारगंज चौक के करीब सुबह 9.30
 कुछ बाइक सवार स्टंट कर रहे थे कि बाइक
 शिवशंकर की बाइक में जा सटी कुछ कहासुनी हो गई तो शिवशंकर वहां से जा रहा था कि महुवारा ईदगाह के पास अज्ञात युवकों ने स्पंच और चाकू से हमला कर घायल कर दिया
 जिसकी सूचना डायल 112पर दी गई
सूचना मिलने पर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया अग्रिम में कार्रवाई हेतु पुलिस जांच में जुट गई
 
 
 
 


