आजमगढ़:परिषदीय पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय पुष्पनगर की परीक्षा बुधवार से शुरु

रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के पुष्पनगर में स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय
में कक्षा एक सेआठ तक के बच्चों की परीक्षा बुधवार को पूर्व निर्धारित समय के साथ शुरु हो गई। प्रा0प्रधानाध्यापक श्याम सेवक चौहान ने बताया की कक्षा एक से कक्षा आठ तक के समस्त बच्चों की परीक्षा आज से शुरु हो गई है कक्षा दो से कक्षा आठ तक के परिक्षार्थियों का परीक्षा प्रश्न पत्र अलग- अलग लिफाफा में परीक्षा केंद्र परआ चुका है। परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्रों का गणित विषय की परीक्षा हुई। और कक्षा दो के छात्रों तथा कक्षा तीन की हिंदी तथा सामाजिक विषय की परीक्षा हुई। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। परीक्षा बुधवार 20मार्च से 27मार्च तक चलेगी 20मार्च और 27मार्च के बीच में होली की छुट्टी भी रहेगी। एक ही बार में हर विषय का प्रश्न पत्र आ गया है।





