Azamgarh :प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग का 76 वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस मनाया गया
प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग का 76 वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस मनाया गया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
पार्टी रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा 76वां जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस समारोह पर्वत दिनांक 11 दिसंबर 2024 को स्वर्गीय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान आजमगढ़ में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने जनपद आजमगढ़ के 22 विकास करो से चयनित कर टोली तीन टोली पुरुष 66 जवान एवं एक टोली महिला 22 जवान के ऋतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकार किया l मेजर कमांडर उमेश कुमार परेड कमांडर प्रथम अनिल कुमार खरवार एवं परेड कमांडर द्वितीय मुस्ताक द्वारा परेड का संचालन किया गया l टोली एक के कमांडर अरविंद कुमार टोली दो के कमांडर आनंद मोर टोली 3 की कमांडर लक्ष्मण प्रजापति एवं टोली चार कमांडर विवाह सिंह द्वारा टोली का संचालन किया गया l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी पीआरडी के जवान सचेत रहते हैं सुरक्षा की दृष्टि से बहुत लगन और मेहनत से अपने कार्य को संपादित करते हैं l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मार्च पास्ट एवं रस्क कृषि की प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर राजनेति सिंह,सुरेंद्र, भोला सिंह, सिराजुद्दीन, अनीश कुमार मौर्य, रोहित कुमार यादव, अखिलेश्वर मौर्य,देवेश कुमार मिश्रा, शशि शेखर राय,आस्था सिंह शाहिद पीआरडी के जवान मौजूद रहे संचालन डॉक्टर राजेश सिंह ने किया l