जम्मू-कश्मीर : पुंछ में जुड़वा बच्चियों के शव बरामद, पिता गिरफ्तार

Jammu and Kashmir: Bodies of twin girls recovered in Poonch, father arrested

जम्मू, 11 जुलाई:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नवजात जुड़वा बच्चियों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। नवजातों का शव बरामद कर लिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।

 

जिले के मेंढर सब-डिवीजन स्थित छज्जला केयानी गांव में दो नवजात बच्चियों के शव उनके घर में मिले। अधिकारियों ने आरोपी पिता को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

प्रशासन को मोहम्मद खुर्शीद के घर में दो बच्चियों के शव बरामद होने की सूचना मिली। इसके बाद एक टीम तुरंत गांव के लिए रवाना की गई।

 

दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम करने और विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड गठित किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि मेडिको-लीगल औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शव पुलिस को सौंप दिए जाएंगे।

 

इस घटना ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पूरा देश लड़कियों के जन्म, शिक्षा और देश तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास में उनके योगदान का जश्न मना रहा है।

Related Articles

Back to top button