पुलिया के नीचे महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्प, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
Ballia News : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बालखण्डी मन्दिर के आगे शाहपुरवा पुलिया के नीचे एक महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली। मृतका की उम्र करीब 25-30 वर्ष होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय बलिया की मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस ने आमजन से अपील किया है कि यदि किसी को इस महिला के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो अवगत कराने का कष्ट करे, ताकि अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें।



