अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है : गोपाल राय

[ad_1]

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर के बलबीर नगर में ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में चौतरफा काम हुआ है। दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली के क्षेत्र में हुए काम की चर्चा हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस ऑडिटोरियम के शुरू होने से बलबीर नगर, ईस्ट वेस्ट गोरख पार्क, छज्जूपुर, ज्योति नगर, ज्योति कॉलोनी आदि के लोगों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा मिलेगी। इस ऑडिटोरियम में 1,000 से 1,500 लोगों के लिए बैठने की क्षमता है। हमारी सरकार बनने के बाद यहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है। हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की गारंटी दी है। दिल्ली इकलौता राज्य है, जहां 24 घंटे बिजली आती है और लगभग 22 लाख लोगों का बिजली बिल जीरो भी आता है। लोगों को फ्री पानी मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2,100 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। जब से हमारी सरकार बनी है, बाबरपुर में लगभग 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चुका है, शेष बचे रोड के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यमुना विहार बस डिपो से निजामुद्दीन तक की बस सेवा शुरू की गई है। बाबरपुर में नया सुपर स्पेशलिटी पॉली-क्लिनिक शुरू किया किया है।

गोपाल राय ने कहा कि इस ऑडिटोरियम का आगे भी विस्तार किया जाएगा। यहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। 29 दिसंबर को बाबरपुर में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब सब तरह की सुविधा बाबरपुर में ही उपलब्ध होगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button