जौनपुर में पकड़ा गया 5 किलो गांजे के साथ तस्कर
Jaunpur Police arrested a youth with 05 kg of illegal ganja. During checking of vehicles by the Police team of Line Bazar Police Station under the leadership of Inspector In Charge Line Bazar, on the information of an informer, 01 accused Manish Kumar Maurya son of Shri Shivshankar Singh resident of village Akodhimela, Police Station Durgawati, District Kaimur, Bhabua, Bihar, age about 25 years was taken into police custody with 05 kg of illegal ganja on 07.08.2025 at around 22.15 hrs. On the basis of arrest and recovery, FIR No. 317/25 under Section 8/20 NDPS Act was registered at Line Bazar Police Station, District Jaunpur, and after taking necessary legal action, challan is being made to the concerned court.
जौनपुर पुलिस ने 05 किलो अवैध गांजे के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार,प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर फूलपुर अण्डरपास से 01 अभियुक्त *मनीष कुमार मौर्या पुत्र श्री शिवशंकर सिंह निवासी ग्राम अकोढ़ीमेला थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ, बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को 05 किलो नाजायज गांजा के साथ दिनांक 07.08.2025 समय करीब 22.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-317/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है ।