आजमगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार,मकबूल के घर की थी चोरी
आजमगढ़ सरायमीर जिले के चोरी का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी अतीकुजमा S/O मकबूल अहमद R/O खरेवा मोड़ सरायमीर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मोटर साइकिल UP 62 BY 0161 सुपर स्पलेण्डर चोरी कर लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 236/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी व अभियुक्त राहुल पुत्र प्रदुम्मन निवासी सदरपुर बरौली थाना फूलपुर आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। गुरुवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राहुल 28 वर्ष पुत्र प्रदुम्मन निवासी सदरपुर बरौली थाना फुलपुर को कड़छा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी मोटर साइकिल UP 62 BY 0161 सुपर स्पलेण्डर, एक अदद मोबाइल SAMSUNG स्क्रीन टच व कुल 280/- रूपये बरामद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।