मोटिवेशनल अवेयरनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं फैमिली सेफ्टी सेमिनार का हुआ आयोजन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया।

 

पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में क्रू लाबी वाराणसी द्वारा सेफ्टी से जुड़े रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए मोटिवेशनल/एवेयरनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं फैमिली सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षित ट्रेन संचालन में परिवार की भूमिका एवं भागीदारी पर चर्चा की गई ।

सेफ्टी सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना ज्योति मिश्रा ,सोनू कुमार ने प्रस्तुत किया तथा गायन एवं नृत्य लोको पायलट के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बोरीवली,मुंबई सेंटर से मुख्य वक्ता के रूप में पधारी राज योगिनी ब्रम्हा कुमारी सुश्री कविता एवं सुश्री रीना दीदी ,ब्रम्ह कुमार ओ एन उपाध्याय एवं सौरभ ने सेफ्टी से जुड़े रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को मनसिक शांति बनाने एवं उसे कायम रखने हेतु विभिन्न योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया इसके साथ ही पारिवारिक शांति बनाये रखने एवं सुकून से डयूटी करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए ।

इस अवसर पर मंडल पर कार्यरत लोको पायलट/सहायक लोको पायलट के परिवार के सदस्यों द्वारा काम के घंटो,विश्राम एवं छुट्टी जैसी विभिन्न समस्याओं को मंडल के अधिकारीयों के समक्ष रखा जिसे अधिकारियों द्वारा शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया । इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि लोको पायलट द्वारा ट्रेन संचालन में उनके परिवार की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लोको पायलट ट्रेन संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी है जिसे फिट रखने की जिम्मेदारी उनके परिवार की है। प्रायः ड्यूटी में व्यस्तता के कारण लोको पायलट्स अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं इसके निवारण हेतु यह व्यवस्था की जा रही है कि यदि पायलटों को किसी प्रकार की पारिवारिक समस्या हो तो प्रशासन उसे दूर करने की कोशिश करेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ,मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) श्री अजय ऋषि श्रीवास्तव ,मुख्य क्रू नियंत्रक(वाराणसी),मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं उनके परिवार उपस्थित रहे । अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित लोको पायलट के परिवारों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री अजित कुमार श्रीवास्तव द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) श्री अजय ऋषि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button