व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का ससमय कराए निस्तारण: डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले में व्यापारी बंधु,

उद्योग बंधुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निर्धारित समय अवधि में किया जाएं।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाए और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाए। जिससे कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के साधन सृजित हों। उद्यमी अपने उद्योग को बेहतर ढंग से संचालित कर सके। उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों के उद्योग के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारी बन्धुओं से संबंधित समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।‌ डीएम ने व्यापारियों की विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुसार उचित देय विद्युत बिल व्यापारियों को दिया जाए,इसमें किसी भी प्रकार का टेक्निकल प्रॉब्लम हो तो उसे ठीक कर लिया जाए। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा जमीन व राजस्व पट्टे से जुड़ी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर एसडीएम औराई व एसडीएम भदोही से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर उपायुक्त उद्योग, जनपद के व्यापारी,उद्यमी, निवेशकों व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button