सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग सभी सुविधाओं से युक्त ‘होटल जानकी विहार’ का कराएगा निर्माण
Bihar: Tourism department in Sitamarhi will get 'Hotel Janki Vihar' constructed with all facilities
पटना: माता जानकी की जन्मभूमि बिहार के सीतामढ़ी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग ने सीतामढ़ी में सभी सुविधाओं से युक्त होटल जानकी विहार के निर्माण का निर्णय लिया है।
लगभग 30 करोड़ रुपए की इस योजना को पर्यटन विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अन्तर्गत 54 रूम, चार सुईट रूम, स्विमिंग पुल, 90 कार तथा 5 बस की पार्किंग बनेगी। परिसर में सेंट्रलाइज एयरकंडीशनिंग, चहारदीवारी का निर्माण, जनरेटर सुविधा सहित अन्य कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पर्यटकों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की प्राप्ति हो, इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगातार आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस क्रम में मां जानकी की जन्मभूमि में बजट होटल के निर्माण की योजना बनायी गयी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा होटल जानकी विहार, सीतामढ़ी के परिसर में बजट होटल के निर्माण हेतु 29.87 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
मिश्रा ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम में पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक रूप से विकास का कार्य किया जा रहा है। वहां 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का भी कार्य किया जा रहा है ताकि बेहतर पर्यटन से संबंधित बेहतर सुविधाओं का निर्माण हो सके। सरकार का मानना है कि आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के उपरांत यहां श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिन्हें बेहतर आवासन की सुविधा की आवश्यकता होगी।
इसे ध्यान में रखते हुए होटल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है जिससे पर्यटकों को यहां आकर उत्तम पर्यटकीय सुविधाओं की अनुभूति प्राप्त हो।