आजमगढ़:टाइगर के मकान पर पुलिस ने चिपकाया धारा 82 की नोटिस
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:रौनापार उपनिरीक्षक उमाशंकर मय हमराही कर्मचारियों के साथ सोन बुजुर्ग गांव में टाइगर के घर पर चश्मा किया 82 का नोटिस,जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है।
रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव टाइगर के घर आज रौनापार थाने के उप निरीक्षक उमाशंकर हमराही के साथ पहुंचकर टाइगर पुत्र इब्राहिम के घर नोटिस 82 का चश्मा किया।
बता दें कि काफी दिन से फरार चल रहे टाइगर को कई बार नोटिस दिया गया कोर्ट में पेश न होने से न्यायालय द्वारा 82 की नोटिस आज गांव में घर पर चश्मा किया गया ।उपनिरीक्षक ने बताया कि अगर यह कोर्ट में समय रहते हाजिर नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई कुर्की की होगी। पुलिस काफी दिन से खोज रही है। और यह फरार चल रहे हैं। फरार आरोपी के घर नोटिस चश्मा कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।