रामनवमी पर रामलला के दर्शन करने वालों की बढ़ेगी संख्या : गोपाल राव

[ad_1]

अयोध्या, 15 मार्च (आईएएनएस)। राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल राव ने शनिवार को बताया कि प्रयाग कुंभ के बाद 1 मार्च से श्री रामजन्म भूमि में दर्शन करने वालों की संख्या कुछ कम हुई थी, लेकिन होली के बाद यहां भीड़ बढ़ गई है।

गोपाल राव ने बताया कि शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए। रविवार से यह संख्या बढ़ेगी। रामनवमी में संख्या और बढ़ेगी।

श्री रामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट में व्यवस्था का काम देखने वाले गोपाल राव ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि होली के बाद से दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। हमने कुंभ के दौरान चार से पांच लाख लोगों को दर्शन कराया है। पानी और छाया की व्यवस्था धीरे-धीरे की जा रही है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की हर आवश्यकता को पूर्ण करना हमारा दायित्व है। रामनवमी में अंगद टीले पर अतुल कृष्ण भरद्वाज की कथा होगी। नौ दिन की राम कथा होगी।

गोपाल राव ने बताया कि हर तीन महीने पर ट्रस्ट की एक बैठक होती है। अगली बैठक रविवार को होगी। इसके बाद जो महत्वपूर्ण जानकारी होगी, वह दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर कुंभ के दौरान भक्तों का रेला उमड़ा था। कई-कई घंटों के जाम के बाद लोग अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे थे। जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई थी। दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए काफी अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी थी। अब रामनवमी में भी काफी संख्या में अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रशासन हर व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटा है। इस मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ भी जुट सकती है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।

–आईएएनएस

विकेटी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button