आजमगढ़:रामशरे विश्वकर्मा ने धर्मेंद्र यादव को जिताने के लिए जनता से मांगा ओट
Azamgarh: Ramshare Vishwakarma asked the people to vote for Dharmendra Yadav
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज आजमगढ़ लोकसभा के विश्वकर्मा बाहुल्य गांव मेहनगर कस्बा बीरभानपुर मौली खरिहानी मनिहा मौली मठिया महुआरी मालपार विद्यापुर तरवा परमानपुर मेहनाज पुर दानीपुरा मधुपुरा में आयोजित चौपाल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव जी के पक्ष में वोट मांगे और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।
कहा विश्वकर्मा समाज का सम्मान श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव जी ने बढ़ाया। विश्वकर्मा समाज को पहली बार एमएलसी और मन्त्री बनाकर सपा सरकार में हिस्सेदारी दी।सपा सरकार में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की छुट्टी घोषित की गयी भाजपा सरकार ने निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया। भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज के लड़कों को विश्वकर्मा स्कीम के द्वारा टूल्स किट्स देकर मजदूर बनाना चाहती है जबकि समाजवादी पार्टी नौजवानों को नौकरी और रोजगार देना चाहती है।
पूर्वमन्त्री ने सभी से अपील की आप भाजपा को हरायें और समाजवादी पार्टी को जिताकर अपना नौकरी रोजगार लेने काम करें।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा लगातार झूठ बोल रही है और गुमराह कर रही है। सरकार जनता के बुनियादी मुद्दों से मुंह चुरा रही है।मंहगाई बेरोजगारी गरीबी भ्रष्टाचार जंगलराज सब भाजपाराज में चरम सीमा पर पहुंच गया।भाजपा राज में किसान मजदूर नौजवान पिछड़ा दलित मुसलमान सब बर्बाद हो गये।
भाजपा पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर देगी जो आरक्षण श्रद्धेय नेताजी और श्री अखिलेश यादव जी ने लागू किया था जिसके कारण सपा सरकार में सभी पिछड़ी जातियों को नौकरी मिली थी। श्री विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा सहित सभी पिछड़ी जातियों को भाजपा से सावधान रहने और समाजवादी पार्टी को वोट देने की कही।
भाजपा इस बार जीतेगी तो संविधान में बदलाव करके लोकतन्त्र समाप्त कर देगी जिससे आपका वोट देने का अधिकार छिन जायेगा। संविधान लोकतंत्र आरक्षण को बचाने के लिये सभी लोग इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव जी को लाखों मतों से जितायें और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायें।
इस अवसर पर अभाविशिम के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा राम तपेश विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा कमलाशंकर विश्वकर्मा जवाहिर विश्वकर्मा भोले शंकर विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा उदय श्याम विश्वकर्मा ने भी वोट मांगे।