आजमगढ़ के डॉ बीएस सिंह को केंद्रीय नीमा में काउंसिल मेंबर मनोनीत
मेंहनगर आजमगढ़।नेशनल इंटीग्रेटर मेडिकल एसोसिएशन नीमा के सदस्य डाक्टर बीएस सिंह को केंद्रीय नीमा में काउंसलिंग सदस्य मनोनीत किये गये है।जिसके लिए डाक्टर बीएस सिंह ने पूरे जनपद आजमगढ़ जिला के नीमा सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।ज्ञात हो कि डॉ बीएस सिंह कई वर्षों से जनपद के नीमा के पदाधिकारी रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं। वह कई सामाजिक संगठनों के भी पदाधिकारी हैं। और पूर्व में भी नीमा आजमगढ़ के अध्यक्ष रहे।वर्तमान में नीमा के संरक्षक भी है ।ज्ञात हो कि अभी तक आजमगढ़ से केवल डाक्टर बीएस सिंह को ही नीमा काउंसलिंग सदस्य बनाया गया। मौके पर उपस्थित डाक्टर अजीम अहमद , डाक्टर डीपी सिंह, डाक्टर संतोष कुमार सिंह ,डाक्टर पी एन मिश्रा, डाक्टर बी एन सिंह, डाक्टर विनोद कश्यप, डाक्टर मनीष कुमार राय उपाध्यक्ष सहित समस्त डॉक्टरों ने डाक्टर बीएस सिंह को बधाई दी।