मौनी अमावस्या स्नान पर्व दृष्टिगत सभी घाटों पर है सुरक्षा के बंदोबस्त

मौनी अमावस्या स्नान पर्व दृष्टिगत सभी घाटों पर है सुरक्षा के बंदोबस्त

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

 

भदोही। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहुलियत के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के सभी स्नान घाटों- रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी व सेमराधनाथ आदि पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके साथ ही साथ सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया है। स्नान घाटों व भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर ड्रोन कैमरों की मदद से सतत् निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह

व अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों तथा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद के विभिन्न गंगा स्नान घाटों- रामपुर गंगा घाट, सेमराधनाथ व सीतामढ़ी घाट आदि का निरीक्षण व भ्रमण करते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button