कोजागिरी पूर्णिमा के चलते एक संगीतमय में इवेंट हुआ

कराड-पीयूष गोर

आज महाराष्ट्र कराड में स्थित होटल संगम के एचडीएफसी हाल में कुलकर्णी, एकेडमी ऑफ म्यूजिक & परफॉर्मिंग आर्ट्स कराड द्वारा आयोजित खोजागीरी पूर्णिमा के चलते सिंगिंग प्रोग्राम रखा था जिसमें केम्पा 6,9 और 14 के सभी कलाकारों ने अपने संगीत के द्वारा इस माहौल को संगीतमय बना दिया सभी कलाकारों ने चांद के ऊपर ही गाने गए और मौजूदा प्रेषक गण ने सभी गानों की तालियां बजाकर सराहना की कुलकर्णी’ एकेडमी का म्यूजिक पिछले 6 साल से बाथरूम सिंगर से स्टेज सिंगर के माध्यम से सभी कलाकारों को बहुत ही अच्छी तरह से संगीत सीखते हैं ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से सीखते हैं धनंजय कुलकर्णी सर और सपना कुलकर्णी मैडम दोनों बहुत मेहनत करके सभी सिंगर को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं और उन्हें में से आज बहुत सारे सिंगर ने चांद के ऊपर गाने गाकर पूरे माहौल को मस्त बना दिया तो आईए देखते हैं महाराष्ट्र कराड से हमारे मुख्य संवाददाता पीयूष गोर की एक संगीत में रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button