19, 20,21 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में होगा कजरी महोत्सव का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने दी जानकारी

आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया है कि हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 का आयोजन जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 19, 20 व 21 अगस्त 2023 को प्रा0वि0 हरिहरपुर आजमगढ़ में सायं 4ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक किया जायेगा। इस महोत्सव का उद्घाटन सदर सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे किया जायेगा।उन्होने बताया कि दिनांक 19 अगस्त को हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना, अग्रसेन इण्टर कालेज द्वारा स्वागत गीत,बालिकाओं द्वारा कजरी,सारंगी समूह द्वारा सारंगी त्रिधारा, दीपचन्द चौहान द्वारा कजरी,उदयशंकर मिश्र, विजय तिवारी, सपना बनरजी द्वारा गायन,अरविन्द शर्मा मधुकर द्वारा भजन,आशीष मिश्रा द्वारा गायन, राजेश रंजन द्वारा दादरा,श्रृष्टी सिंह व हृदय मिश्र द्वारा गायन, जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ की छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन,किशन द्वारा कजरी गायन, रविशंकर द्वारा गजल,आदर्श कुमार द्वारा कजरी गायन,मोनिका मिश्रा द्वारा लोकगीत, शम्भूनाथ मिश्र,संतलाल मिश्र,आनन्द मिश्र द्वारा गायन,इंदु गुप्ता द्वारा कजरी गायन,कोमल, जितेन्द्र, पूजा कौशल द्वारा गायन एवं सुचरिता गुप्ता द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button