आजमगढ़:महाशिवरात्रि पर शिवालियों में उमड़ी भीड़

Azamgarh: Crowds gathered in Shiva temples on Mahashivratri

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव बहादुरपुर व महादेव बाबा मंदिर अमिलिया में हर-हर महादेव से गूंजा मंदिर परिसर,सुबह 4:00 बजे से पहुंचने लगे भक्त लालगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की हुजुम उमड़ी । हर हर महादेव के नारों से पूरा माहौल गूंजायमान हो उठा। साथ ही शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर सुख शांति समृद्धि की कामना की ।
सुबह 4:00 बजे से पहुंचने लगे भक्त
लालगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न सेवालयों में लोगों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली । हर कोई इस पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे रहे।वहीं प्राचीन शिव मंदिर पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव बहादुरपुर,रटेश्वर महादेव मंदिर,घमरिया शिव मंदिर के दरबार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों ने एक दिन पूर्व से ही तैयारी आरंभ कर दी थी ।शिव मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही भक्त पहुंच गए थे ।सुबह सात बजे तक मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुट गई थी। मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ने के कारण लोगों को जल चढ़ाने में परेशानी का सामना भी करना पड़ा।भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए लोगों को कतार लगाकर मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था।मंदिर परिसर में भक्तों की काफी लंबी कतार देखी गई ।वहीं पर महादेव मंदिर अमिलिया में ग्राम वासियों के सहयोग से एक भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें भक्त दर्शन पूजन करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर घर गए ।

Related Articles

Back to top button