ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले बदमाश को दबोचा

Greater Noida: The police nabbed the miscreant who attempted murder

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने बीते दिनों कुछ बदमाशों द्वारा दो युवकों पर फायरिंग करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उस बदमाश को हथियार बरामदगी के लिए पुलिस टीम लेकर उसकी बताए जगह पर गई थी। जहां पर उसने पुलिस पर अपने छुपाए हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 अक्टूबर को पीड़ित ने थाना जेवर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सागर, ऊधम और कुनाल ने कबीर के साथ मिलकर योजना के तहत उनके पुत्रों पर तमंचे से फायरिंग की थी। जिसमें गोली टायर में लगने से बाइक फिसलकर जयप्रकाश नाम के व्यक्ति से टकरा गई थी। पीड़ित के दोनों पुत्र इस घटना में बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें 21 अक्टूबर को थाना जेवर पुलिस ने आरोपी ऊधम को गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने साथियों के साथ उसने 14 अक्टूबर को ग्राम बंकापुर के पास दो युवकों पर तमंचे से कई फायर किए थे। अभियुक्त ने तमंचा दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर छिपा दिया था। पुलिस आरोपी को लेकर तमंचे की बरामदगी करने गई तो ऊधम ने छिपाए हुए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में ऊधम के बाएं पैर में गोली लगी है। घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है.

Related Articles

Back to top button