Azamgarh news:राष्ट्रीय ध्वज का हो रहा अपमान

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव के पवन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार देशवासियों को आजादी के संघर्षों एवं राष्ट्रभक्ति के जज्बे का बोध कराने के उद्देश्य से गत दिनों ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया गया तथा लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाए जाने की अपील की गई । उक्त अभियान के तहत अधिसंख्य लोगों ने अपने घरों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाया । किंतु राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता व विधान की समझ न होने का परिणाम है कि आए दिन राष्ट्र राष्ट्रध्वज का अपमान होता दिखाई दे रहा है ।तिरंगे के अपमान से जुड़ी कुछ ऐसी ही वानगी शनिवार को क्षेत्र के परशुरामपुर-सरदहा मुख्य मार्ग पर देखने को मिली । एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के मुख्य गेट पर लगा हुआ राष्ट्रीय ध्वज गिरा दिखाई दिया वहीं एक मकान पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज के बगल में ही उससे ऊंचाई पर धार्मिक ध्वज लहराता हुआ देखने को मिला । राष्ट्रीय ध्वज के इस अपमान की तरफ ना तो जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान जा रहा है ना ही उन राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं का जा रहा है जिन्होंने घर-घर तिरंगा तो लगवा दिया किंतु राष्ट्रध्वज की अस्मिता एवं सम्मान को भूल गए ।राष्ट्रध्वज के सम्मान एवं उसकी अस्मिता को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए तथा तिरंगे के सम्मान में बनाए गए विधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button