सभी लोग आपसी भाईचारा के बीच मनाएं अपना पर्व 

शब-ए-बारात, संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। शब-ए-बारात, संत रविदास जयंती एवं महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर सोमवार को थाना ज्ञानपुर व गोपीगंज में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आपसी भाईचारा के बीच पर्व मनाए जाने के लिए सभी से अपील की गई।

इस दौरान विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर आदि बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। उनसे सुझाव भी मांगे गए। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने कू लिए हिदायत दी गई। सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं जाने को कहा गया। कहा गया कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा। उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button