प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के सापेक्ष पाए गए 17809 पात्र तथा 209 अपात्र लाभार्थी। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

 

देवरिया। नगर पालिका परिषद देवरिया, गौरा बरहज एवं नगर पंचायत रूद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपार रानी, लार, मझौलीराज, रामपुर कारखाना में डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के सापेक्ष 17809 पात्र लाभार्थी तथा 209 अपात्र लाभार्थी पाए गए है।

उपरोक्त के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा विपिन द्विवेदी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, गौरा बरहज एवं नगर पंचायत रूद्रपुर, गौरी बाजार, भाटपार रानी लार, मझौलीराज, रामपुर कारखाना को निर्देशित किया है कि वे 7 दिन के अन्दर प्राप्त आपत्तियों को प्रस्तुत करें, ताकि ससमय निस्तारण किया जा सके। संबंधित निकाय में अपात्र पाये गये लाभार्थियो की सूची चस्पा कराया गया है।

Related Articles

Back to top button