आजमगढ़ में विवाहिता ने बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंची ससुराल,दी आत्महत्या करने की धमकी
यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद मोहल्ले में बुधवार की देर रात एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ ससुराल पहुंची। उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और अपने ससुराल वालों को आत्मदाह की धमकी दी। ससुराल वालों ने विवाहिता को देख घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक फरहाबाद मोहल्ला निवासी आसिफ की शादी आठ साल पहले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के
गजहरा गांव निवासी सबा से हुई थी।(A married woman arrived at her in-laws’ house with her two children in Farhabad Mohalla in Nizamabad police station area of Azamgarh district of UP late Wednesday night. She sprayed herself with petrol and threatened her in-laws with self-immolation. The in-laws saw the married woman and locked the door of the house from inside and informed the police. Police arrived at the scene and took the woman to the police station. According to police, Asif, a resident of Farhabad Mohalla, was married to Saba, a resident of Gajhara village in Mubarakpur police station area, eight years ago.) अ सिफ सऊदी अरब में रहता है.पति से झगड़े के बाद सबा ने भी अपना ससुराल छोड़ दिया है।सबा और आसिफ के दो बच्चे हैं।
निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि महिला का मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है. वह अपने ससुराल की संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए पेट्रोल की बोतल लेकर आई थी. दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया है. इस दौरान उन्हें विवाद न करने की हिदायत दी गई है। साथ ही विवाहिता को दोबारा हंगामा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।