दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने पत्नी के साथ किए माता वैष्णो देवी के दर्शन
Former Delhi CM Kejriwal visited Mata Vaishno Devi with his wife
कटरा:। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद की तस्वीरें शेयर कीं। पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा, “आज अपनी धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की”। उन्होंने आगे लिखा, “माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें। जय माता दी।”
इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा था, “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। आप और आपका परिवार खुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं।”
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किए थे। अब उन्होंने कटरा पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।