आजमगढ़:निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व मे चुनाव कर्मचारियों को किया गया प्रशिच्छित

 

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:आजमगढ़ 15 फरवरी– जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्ग निर्देशन में पंचायत उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज विकास भवन सभागार में दो पालियों में 104 मतदान कार्मिकों तथा 24 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक ने कार्मिकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। सहायक कार्मिक प्रभारी इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों, द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के सुव्यवस्थित और दक्षतापूर्ण ढंग से संचालन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी आदि विषय में बताया तथा मतदान प्रारंभ होने से पहले खाली मत पेटी पोलिंग एजेंट को दिखाकर ही सील करके मतदान प्रारंभ करने के बारे में भी बताया।

मतगणना कार्मिकों को बताया गया कि मतगणना प्रारंभ करने से पहले सील्ड मतपेटी काउंटिंग एजेंट को जरूर दिखाकर संतुष्ट कर लें, साथ ही मतगणना के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्यालय से एडीओ पंचायत श्री राजा राम वर्मा, अनूप सिंह, विनोद कुमार सिंह तथा बेसिक शिक्षा एवं एनआईसी से निखिल, अमित, अभिषेक, अरविंद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button