मौसी के घर दश दिन पहले शादी में गया युवक लापता

The young man who got married ten days ago at his aunt's house is missing

रिपोर्ट सुमित उपाध्याय

आजमगढ़। सोमवार को संतोष राजभर पुत्र कल्पू राजभर अतरौलिया थाना के चिस्तीपुर गांव के निवासी ने अहरौला थाने में तहरीर दी है कि मेरा पुत्र रामप्रवेश राजभर 23 मई को घर से बिना वताये अहरौला थाने के फरीदपुर गांव स्थित अपनी मौसी के लड़की की शादी में चला गया प्रवेश का मौसी की लड़की से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था जिसका कई दिन पता नहीं चलने पर अतरौलिया थाना में गुमशुदगी दर्ज है बाद में पता चला की फरीदपुर गांव में शादी के दिन प्रवेश वहां पहुंचा था आधे घंटे शादी के समय लाईट काट कर प्रवेश के साथ वहा मारपीट की और तभी से प्रवेश का पता नहीं चल रहा है दश दिन हो गए उसका मोबाइल नंबर भी तभी से बंद है शंका है कि प्रवेश किसी अप्रिय घटना का शिकार तो न हो गया हो परिवार डरा हुआ है।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में अतरौलिया थाने में गुमशुदगी दर्ज है तो पुलिस जांच कर रही है एक ही मामले दोनों जगह कैसे दर्ज होगा फिर हाल तहरीर दी गई है तो जरूरी जांच पड़ताल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button