Wada news:खरीवली से दिघा को जोड़ने वाले रास्ते का राज्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
वाडा/महाराष्ट्र:खरीवली से दिघा को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का आज माननीय आमदार शांताराम मोरे साहब राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महाराष्ट्र शासन द्वारा भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर माननीय आमदार शांताराम मोर साहब के साथ-साथ भिवंडी पंचायत समिति के पूर्व सभापति रवीना रविंद्र यादव उनके साथ जिला परिषद सदस्य कैलाश देव यादव व प्रह्लाद पाटिल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य एवं मान्यवर उपस्थित रहे।
वाडा से हमारे वरिष्ठ संवाददाता सुधाकर श्याम भोइर एवं कैलाश पाटिल की रिपोर्ट