आजमगढ़ में शिक्षिका ने लगाई फांसी,मायके वालों ने लगाया हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर कस्बा निवासिनी एक शिक्षिका का शव शनिवार की सुबह घर में पंखे से फंदे पर लटकता मिला,सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला घोंट कर मार डालने और फंदे पर टांग देने का आरोप लगाया,वहीं पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर निवासी नागेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री दिव्या सिंह 32 की शादी ढाई साल पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर निवासी रविरंजन सिंह के साथ किया था,(The body of a teacher was found hanging from a fan in her house in Budhanpur town of Atraulia police station area of ​​Azamgarh district on Saturday morning Nagendra Singh, a resident of Masirpur in Devgaon police station area, had married his daughter Divya Singh, 32, to Raviranjan Singh, a resident of Budhanpur in Atraulia police station area, two and a half years ago) दिव्या प्राथमिक विद्यालय मसीरपुर पर बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। चार दिनों पूर्व ही उसने अपना स्थानांतरण बूढ़नपुर कराया था, शनिवार की सुबह पांच बजे शिक्षिका दिव्या का शव कमरे में पंखे से फंदे से सहारे झूलता हुआ मिला। सूचना पर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबा कर हत्या करने और शव को फंदे से टांग देने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दिया,सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतका एक छह मां के बच्चे की मां थी। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति रविरंजन को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतका की सास कमला सिंह का कहना है कि बहु ने क्यो फांसी लगाया, इसकी उसे जानकारी नहीं है। मेरा बेटा रवि गोरखपुर लिफ्ट इंजीनियर है। बहु अभी चार दिन पूर्व ही स्थानांतरित होकर बूढ़नपुर आई थी। उन्होंने कहा कि बहु के मायके वाले फर्जी ढंग से फंसा रहे है, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी,Inspector in-charge of the police station Pramendra Singh said a case has been registered on the complaint of the deceased’s father and the husband is being taken into custody for questioning. Further action will be taken after the PM report.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button