JNCU Ballia : विश्वविद्यालयी परीक्षा में कुछ यूं नकल करते पकड़े गए

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में शुचिता और नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट मोड में है।

 

विश्वविद्यालय द्वारा गठित सचल दस्ते परीक्षा केंद्रों का लगातार जायजा ले रहे हैं।  इसी क्रम में डाॅ. प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व वाली टीम ने हीरानंद महाविद्यालय, नारायणपुर, रसड़ा से एक परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ तथा बाबा रामदल सूरज महाविद्यालय, माधोपुर, रसड़ा से दो परीक्षार्थियों को स्मार्ट वाच के साथ पकड़ा।

 

इस टीम में डाॅ. विवेक कुमार और डाॅ. प्रवीण पायलट सम्मिलित हैं। डाॅ. शिवकुमार यादव के नेतृत्व वाली दूसरी टीम ने श्री जमुना राम पीजी कॉलेज, चितबड़ागांव, बलिया में एक परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल के साथ पकड़ी गयी। इस दस्ते में डाॅ. अभिषेक मिश्र, डाॅ. दुर्गा प्रसाद सिंह एवं डाॅ. अंजू पटेल सम्मिलित हैं। इनके खिलाफ विवि द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button