आजमगढ़:79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारागार मंत्री द्वारा झण्डारोहण किया गया
कारागार मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
आजमगढ़ 15 अगस्त– 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान जी द्वारा आज हरिऔध कला केन्द्र के प्रांगण में झण्डारोहण किया गया।इस अवसर पर मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यहां पर जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये गये, वो बहुत की शानदार रहे। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नही है, इसके आन-बान व शान तथा पहचान एवं देश की आजादी के लिए देश के बहुत सारे वीरों/महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया है। आज उस तिरंगा के मान सम्मान और पहचान के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपील की गयी है, जिसके क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत समस्त जनपद वासियों द्वारा अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया है। उन्होने कहा कि आज हम जो खुले आसमान में स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, यह बहुत सारे वीरों/बलिदानियों के बलिदान से ही मिला है। मंत्री ने कहा कि आज यहां स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महापुरूषों तथा आजाद हिन्द फौज से जुड़े वीरों के परिजनों को भी सम्मानित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश की आजादी के लिए सुभाष चन्द्र बोष ने आजाद हिन्द फौज की सेना खड़ा कर दी थी। उन्होने कहा कि देश की आजादी मंे जिस प्रकार से अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जेल में कैद करके उनको प्रताड़नाएं दी, काला पानी की सजा दी एवं उनको फांसी दिया, यह बहुत की दुखद था। आज का दिन ऐसे महापुरूषों को याद करने का दिन है। उन्होने कहा कि ऐसे तमाम लोग हैं, जिन्होने देश की आजादी की लड़ाई में बिना किसी भय के बहुत ही वीरता से अंग्रेजों के सीने में गोली उतारा है। उन्होने कहा कि आज का दिन देश की आजादी से लेकर बार्डर पर रहकर देश की सेवा करने वाले सिपाहियों के भी सम्मान का दिन है। मंत्री ने कहा कि आज बहने भी देश की रक्षा करने के लिए किसी से कम नही है, आज बहने अपने भाई के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है, उनके बराबर कार्य कर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही फोर्स में उचे पद पर रहने वाली दो वीर नारियों ने देश के शहीदों का बदला लेने के लिए अपने नेतृत्व में आपरेशन सिन्दूर चलाया, जिसमे पाकिस्तान के अन्दर घुसकर हमारे फोर्स ने आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होने कहा कि आज हमार देश बहुत ही मजबूत हुआ है, जो भी हमारे देश की तरफ आंख उठाकर गलत तरीके से देखेगा, उसका बुरा अंजाम होगा। उन्होने कहा कि यह तभी सम्भव हुआ है, क्योंकि मोदी है तो मुमकीन है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में पीओके भारत का हिस्सा होने जा रहा है। मंत्री जी ने समस्त जनपद वासियों को हर घर तिरंगा मंे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेन के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिया।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आज हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम 02 अगस्त से चलाया जा रहा है, आज इसका अंतिम दिन है। इस जनपद में कई सारे कार्यक्रम हुए हैं, जिसके माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विशेषकर आजमगढ़ मंें देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी, आजीवन कारावास में रहे, अपने परिजनों से बिछड़कर छुप-छुपकर जीवन बिताये, उनके बारे में आप लोगों ने जाना। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप 02 अगस्त से ही जनपद के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान मंे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया है। इस जनपद मंे लगभग 07 लाख परिवार हैं, जिसके लिए हमें लगभग 07 लाख तिरंगा झण्डे की जरूरत थी, सवा तीन लाख तिरंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया है और समस्त जनपद वासियों ने अपने घरों पर हर्षाेल्लास के साथ तिरंगा लगाया है।जिलाधिकारी ने समस्त छात्र/छात्राओं एवं जनपद वासियों से अपील किया कि अभी भी जिन लोगों ने अभी तक तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपनी फोटो हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपलोड नही किया है, वे तुरन्त तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपनी फोटो को अपलोड करें, क्योंकि आज हर घर तिरंगा का अंतिम दिवस है। उन्होने कहा कि आज जिन बच्चों ने गाने एवं नाटक के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताया, वह बहुत ही भाव विभोर करने वाला है, जिससे स्वतंत्रता के आन्दोलन की याद आ गयी। उन्होने कहा कि सरकार के आदेशानुसार तिरंगा फहराने के साथ ही जनपद में बाइक रैली, पैदल रैली के साथ ही विशेष रूप से दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 03 से 07 वर्ष थी, जिनमें किसी के पास हाथ नही है, बोल नही सकते, सुन नही सकते, देख नही सकते, उनके द्वारा अपने हाथों में पूरे जोश के साथ तिरंगा लेकर रैली निकाली गयी।जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागों मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी जो सुदूर ग्राम में अपनी ड्यूटी से आगे बढ़ चढ़कर जन सामान्य के हित मंे कार्य करते हैं, उनको सम्मानित किया गया है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के बड़े-बड़े भवन तिरंगे रंग की लाइटों से सजाये गये थे, जो काफी अच्छा दिखायी पड़ रहा था। उन्होने कहा कि आज के दिन जनपद के 1811 ग्राम पंचायतों और उसमें अवस्थित अमृत सरोवर पर झण्डोतोलन का कार्य किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार अमृत सरोवर पर झण्डोतोलन का कार्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों के द्वारा कराया गया है।जिलाधिकारी ने जनपद वासियों ने अपील किया कि जनपद के हर मकान, दुकान एवं सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा झण्डा फहरायें, और जनपद के समस्त लोग विशेष कर बच्चे तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करें। उन्होने कहा कि आपने यहां स्वतंत्रता दिवस मनाया, ये हम लोगों ने ही देखा, यदि आप तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करते हैं तो यह पूरी दुनिया देखेगी। उन्होने कहा कि जनपद में लाखों की संख्या में तिरंगा लगाया गया है, यदि हवा के झोकों से या किसी अन्य वजह से तिरंगा नीचे गिर जाये, मटमैला हो जाए, फटा हुआ मिले, तो उसको सम्मान के साथ उठाकर अपने घर ले जायें, और उसको साफ करके अगले वर्ष के लिए रख दें, यदि वह इतना ज्यादा खराब हो गया है कि अगले साल उपयोग नही हो सकता है, तो उसे फ्लैग कोड आफ इण्डिया के अनुसार सम्मान पूर्वक जला दें, यही तिरंगे के प्रति, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति और राष्ट्र की एकता और अखण्डता के प्रति सही मायने में सम्मान होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इसके साथ ही मंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों मंे स्व0 रामहर्ष सिंह, स्व0 अखिलेश सिंह, स्व बादल सिंह, राम सुन्दर यादव, माता भीख राजभर, मुंशीदौलत लाल, वीर चक्र विजेता स्व0 सौदागर सिंह, राजकिशोर पाण्डेय, रामनायक तिवारी, स्व0 दीन मोहम्मद, स्व0 लालता प्रसाद तिवारी, स्व0 जब्बा शाह, स्व0 गोविन्द राज राय, स्व. जगपति राय, बाबू शिवराम राय, स्व0 रामधन, महमूद खान, स्व0 विश्वनाथ सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, स्व. मोहर राय एवं वीर शहीदों में रमापति शुक्ला, राम समुझ यादव, सतिराम प्रसाद, गुलाब, कसरत यादव, सुनील कुमार पाठक, दुर्ग विजय सिंह, शहीद कैप्टन बादल सिंह के परिजनों को एवं शौर्य चक्र विजेता श्री जयराज बिन्द को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व मोहन मिश्रा एण्ड टीम द्वारा तबला वादन एवं गायन, कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर के बच्चों द्वारा देशभक्ति नाटक की प्रस्तुति की गयी, जिससे सभी लोग भाव विभोर हो गये।मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम मंे मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।