Azamgarh :अपराधी माफिया कुंटू सिंह का नाम लेकर अवैध धन मांगना और रंगदारी को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज दो आरोपी पकड़े गए
अपराधी माफिया कुंटू सिंह का नाम लेकर अवैध धन मांगना और रंगदारी को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज दो आरोपी पकड़े गए
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अतरकक्षा बरडीहा के रहने वाले अब्दुल रहमान पुत्र रुस्तम खान मैं अपने ही गांव के रहने वाले अब्दुल हई पुत्र इलियास, सरफराज उर्फ असद पुत्र अब्दुल हई, फैसल खान पुत्र अनवर, शोएब पुत्र अनवर नाम मुझसे ₹300000 मांगे और कहे कि हम लोग कुंटू सिंह के आदमी हैं अगर तुम पैसे नहीं देते हो तो तुम्हें उसका फल भोगना पड़ेगा मैं व्यापारी आदमी डर गया और शाम को 5:00 बजे अली सरवर की चक्की पर 6- 10-2024 को सरफराज उर्फ़ असहद पुत्र अब्दुल हई को ₹100000 दे दिया रुपया पाने के बाद फिर मुझे धमकी देने लगे कि मैं कुंटू सिंह का आदमी हूं उनके ऊपर मुकदमा चल रहा है उसमें बहुत पैसा देना है तत्काल पैसे का इंतजाम करके दो नहीं तो ठीक नहीं होगा फिर मैं डर से 18 -6- 24 को सुबह 6:30 बजे पत्र कक्षा कब्रिस्तान के सामने अब्दुल हई, फैसल खान और शोएब को ₹200000 दे दिया उसके बाद फिर से यह लोग और भी ज्यादा पैसा मांगने लग गए और बोले अगर पैसा नहीं दोगे तो जान से जाओगे l पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर जीयनपुर कोतवाली ने मुकदमा संख्या 480 /2024 धारा 308 (5)B N S के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक जाफर खान को विवेचना दी गई थी l आज दिनांक 19 10 2024 को उप निरीक्षक जाफर खान व हमराहियों ने आरोपियों को अपने मुखबिर की सूचना पर सुबह 8:45 पर बरडीहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया l इन आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं l