जबलपुर के स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड अंतर्गत जयसवाल इमारत के प्रथम एवं द्वितीय तल पूर्णता क्षतिग्रस्त भीषण दुघर्टना के आसार प्रशासन मौन

First and second floor of Jaiswal building under Swami Dayanand Saraswati ward of Jabalpur completely damaged, possibility of a major accident, administration silent

जबलपुर के स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड अंतर्गत जयसवाल इमारत के प्रथम एवं द्वितीय तल पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गए है जिसमें जयसवाल बिल्डिंग के मकान नंबर 2464 एवं 24 69 जिसमें बने कमरे अंदर की ओर से अति जर्जर व क्षतिग्रस्त है बिल्डिंग का मटेरियल भी निरंतर गिर रहा है इस संबंध में सैयद वाहिद अली एवं अन्य के द्वारा विगत 24 अगस्त को आवेदन के आधार पर स्थल का निरीक्षण करने नगर निगम प्रशासन व अनविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी के कर्मचारी एवं अतिक्रमण विभाग के लोग पहुंचे थे मौके का पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया परन्तु जयसवाल बिल्डिंग के आजू-बाजू भी रहवासी रहते हैं जो कि उक्त जर्जर बिल्डिंग के कारण खौफ एवं डर के वातावरण में रह रहे हैं न जाने कब भीषण हादसा हो जाए निरीक्षण के बावजूद भी प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन इस समस्या को संज्ञान में नहीं ले रहा है जबलपुर में निरंतर भारी बारिश के कारण दर्दनाक हादसा होने की संभावना हो सकती है आवेदन कर्ता सैयद वाहिद अली एवं अन्य ने बताया कि हमारे द्वारा निरंतर अनुभागिय दंडाधिकारी अधिकारी एवं नगर निगम से इस ओर ध्यान देने की बात कह रहे हैं परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं की जा रही है मकान मालिक सैयद वाहिद अली ने बताया लगभग 20 लोगों इस बिल्डिंग में रहते हैं कभी कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जवाबदारी कौन होगा

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button