आजमगढ़ में पति ने पत्नी के साथ कर दी सारी हदें पार… मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाला बाहर

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकक्षा गांव निवासी बुशरा बानो पुत्री शहाबुद्दीन का विवाह अजमतगढ़ के मोहम्मद कमरुद्दीन पुत्र इश्तियाक अहमद से 13 मई 2015 को हुआ था। जिससे एक 5 साल की बच्ची भी पैदा हुई । जिसे 19 फरवरी को रात्रि में मारपीट कर तीन तलाक दे दिया गया और उसे रात्रि में ही घर से निकाल दिया गया किसी तरह से महिला अपने पिता के घर रात में पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। 22 फरवरी बुधवार को सुबह अपने बच्चे औऱ पिता के साथ महिला जीयनपुर कोतवाली में पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे पति द्वारा मुझे बार-बार मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था और तीन तलाक दे दिया गया । शादी के बाद से मेरे पति मुझे लेकर मुंबई चले गए मुंबई में वह हम लोग साथ रहते थे जिसे एक 5 साल की बच्ची पैदा हुई । कुछ दिन बाद मेरे पति सऊदी अरब चले गए और वहां प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगे फिर भी हम लोग मुंबई में ही रह कर गुजर बसर कर रहे थे। जब मेरे पति लौट कर आए तो हम सबको लेकर 09 नवम्बर 2022को घर लाए और कुछ दिन बाद उनका मन बदला वह भी तब जब वह अपनी भाभी के घर 05 दिन रहकर आये तभी से मुझे बार-बार मारने -पीटने एवं प्रताड़ित करने लगे। मैंने बहुत समझाया पर वह नहीं माने । 19 फरवरी को देर रात्रि 11बजे मारपीट कर तीन तलाक देकर मुझे घर से निकाल दिया। जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी गई है जिस पर कोतवाल यादवेंद्र पांडे ने बताया कि जांच करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button