पडरिया में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की महिलाओ ने की मांग,थाना प्रभारी पनागर को सौपा ज्ञापन

Women demanded to curb illegal liquor in Padaria, submitted memorandum to police station in-charge Panagar

जबलपुर के पनागर थानांतर्गत ग्राम पडरिया में अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने गाँव की महिलाओ के द्वारा सरपंच के साथ मिलकर पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह को ज्ञापन सौपते हुए अवैध शराब के विक्रय में लिप्त आरोपीयो पर कार्रवाई की मांग की गई।इस दौरान महिलाओ ने बताया की जग्गू नामक व्यक्ति गाँव मे शराब का विक्रय करता है।जिससे गाँव के पुरुष और बच्चे नशे के आदी हो रहे है।वही शराब पीकर उनके पति घर मे मारपीट और लड़ाई करते है।जिससे महिलाओ का जीना मुश्किल हो गया है।वही महिलाओ ने थाना प्रभारी से मांग की है गाँव मे शराब तस्कर पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button