प्रियंका गांधी के संसद पहुंचने से देश के युवाओं और महिलाओं की आवाज संसद में पहुंचेगी : उदय भानु चिब
With Priyanka Gandhi reaching the Parliament, the voice of the youth and women of the country will reach the Parliament: Uday Bhanu Chib
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड सीट से इस्तीफे के बाद खाली सीट पर उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है। उनकी उम्मीदवारी पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने खुशी जताई है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह बहुत बड़ी बात है। भारतीय राजनीति में बहुत बड़े इतिहास का निर्माण हो रहा है। हम सब इस इतिहास के गवाह बनेंगे। इस खास दिन के लिए मुझे बहुत खुशी है। प्रियंका गांधी के संसद में पहुंचने से कांग्रेस को बहुत मजबूती मिलेगी। इसके साथ देश की महिलाओं, युवाओं को भी बहुत मजबूती मिलेगी। प्रियंका गांधी पूरे देश के युवाओं और महिलाओं की आवाज हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “अब पूरे देश के युवाओं और महिलाओं की यह आवाज देश की संसद में भी उठेगी। यह देश के युवाओं और महिलाओं के हक की आवाज होगी।”
बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। उन्होंने एक रोड शो कर अपना वायनाड से कनेक्शन बताया।
2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए राहुल गांधी को अमेठी से न उतारकर रायबरेली से उतारा और पार्टी की यह रणनीति राहुल गांधी की जीत के रूप में सामने आई। इस बार राहुल गांधी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। बाद में उन्होंने एक सीट से इस्तीफा दे दिया था।
