आजमगढ़:व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
Azamgarh: Monthly review meeting of Traders Security Cell Police Station AHT District Azamgarh was completed
रिपोर्ट:रोशन लक
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 20 फरावरी . 2025 दिन गुरूवार को समय दो बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ के पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी लोग अपनी दुकानों में अच्छे किस्म का कैमरा लगवाये तथा कैमरे की साफ सफाई रखें धूल जम जाने पर रिकार्डिंग सही ढंग से नही हो पाती है । यदि आप लोग कैमरा लगवाये है तो एक कैमरे कि दिशा सड़क मार्ग के तरफ एवं दूसरे कैमरे का फोकस अपने दुकान की तरफ रखें तथा अपने कैमरे के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के गतिविधियों पर नजर रखे व पुलिस का सहयोग करें जिससे किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना घटित न होने पाये ।उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1. शिवरात्रि के दृष्टिगत शिवालयों में पुलिस प्रबंध कराया जाय । 2.थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में गर्मी के दृष्टिगत सभी प्याऊ ठीक कराया जाय । 3. आगामी होली व जुम्मे की नमाज दिनांक 14.03.2025 को होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाय । 4. कप्तानगंज चौक पर ई- रिक्शा व आटो खड़ा कर सवारी भरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जिससे आवागमन बाधित होता है, आम जनमानस को जाम से निजात दिलाया जाय । 5.थाना क्षेत्र सिधारी में रेलवे स्टेशन पर आटो, ई- रिक्शा व ठेला काफी संख्या में लगा रहता है जिससे मार्ग अवरूध हो जाता है तथा जाम की स्थिति बनी रहती है । जिसके त्वरित निराकरण हेतु महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित नगर पालिका आजमगढ़,आर0आई हरिश्चन्द्र यादव, उ0नि0 यातायात, धन्नजय शर्मा, तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया ।उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, नगर पालिका आजमगढ़, आर0 आई हरिश्चन्द्र यादव उ0नि0 बेंचू प्रसाद यादव, थाना एएचटी जनपद आजमगढ़, उ0नि0 यातायात, धन्नजय शर्मा व इनके समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।