निर्माणाधीन परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण व समय से कराएं पूर्ण: मंडलायुक्त 

एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन  परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डाॅ.मुथुकुमार स्वामी बी.ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार

मिर्जापुर में जनपद भदोही एवं जनपद सोनभद्र में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की। संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि किसी भी कार्यदाई संस्था द्वारा बिना स्पष्ट कारण उल्लेख किए रिवाइज स्टीमेट भेजा जाता है तो डीएम जांच कर संबंधित को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। परियोजनाओं पर टीम बढ़ाते हुए कार्य में प्रगति लाए। ताकि ससमय पूर्ण कराया जा सकें। जनपद भदोही में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जिला ड्रग वेयर हाउस निर्माण के संबंध में बताया गया कि विद्युत का अवशेष कार्य है। जिसे अक्टूबर 2024 के अंत तक पूर्ण करा दिया जाएगा। इसी प्रकार एमबीबीएस जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर का निर्माण, सीएचसी भदोही में 50 सैय्या फील्ड हास्पिटल निर्माण के संबंध में दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिए गए। भदोही में राजकीय पशु चिकित्सालय ज्ञानपुर को तत्काल पूर्ण कर हस्तांतरित कराने का निर्देश दिए गए। जनपद भदोही में जिला कारागार में तीस क्षमता की दो नग बैरक में बताया गया कि कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। नीव स्तर तक कार्य प्रगति पर हैं। पुलिस लाइन भदोही में महिलाओं के लिए 24 क्षमता की हास्टल, बैरक निर्माण तथा पुरुषों के लिए 100 क्षमता के हास्टल बैरक निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण को दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिए। जनपद भदोही के ही न्यायालय में अधिकारियों के श्रेणी-5 का 18 नग आवास राजकीय पालीटेक्निक भदोही, 18 कोर्ट रूम भदोही, 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण सरपतहां ज्ञानपुर, सीता समाहित स्थल का सुंदरीकरण, नगर पंचायत ज्ञानपुर नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन के द्वारा निर्माण कार्य, नगर पालिका भदोही में 100 बेड का बालिका छात्रावास, ज्ञानपुर चक सुंदर एवं हिंचनपुर, त्रिलोकपुर, चकमजूद, दुलमदासपुर सहित अन्य गावों मे चल रही पाइप पेयजल परियोजना निर्माण कार्य सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक मे कार्य मे लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता लैकफेड अतुल चंद को प्रतिकूल प्रविष्टि व कार्यदाई संस्था आवास व सिडको को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त रमेश चन्द्र, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या सहित जनपद सोनभद्र व भदोही के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button