थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल के साथ 03 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया।

थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर द्वारा ग्राम सिकटिया इण्डियन आयल पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्तगण क्रमशः- 1. रजनीश कुमार पुत्र सुग्रीव पटेल निवासी सिकटिया दीनाचक थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 02. विपिन कुमार पुत्र स्व० जितेन्द्र प्रसाद निवासी किशोरी छापर पोस्ट- रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया 03. राजकुमार यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी रतसिया कोठी थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से जूट की बोरी में 156 पाउच व दूसरी जूट की बोरी में 145 पाउच बंटी बबली टेट्रा पैक प्रत्येक 200 ML. के हिसाब से कुल 156+145= 301 पाउच अबैध देशी शराब बन्टी बबली टेट्रा पैक बरामद किया व एक मोटर साइकिल HERO HF DELUXE व रंग लाल व काला व मोटर साइकिल के चेचिस नं0 MBLHA11ATGGF08561 व इंजन नं0 HA11EJGGF08645 अंकित है को बरामद करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button