जबलपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीन दिन तक नाश्ते का भी इंतिजाम

जबलपुर से श्याम जी खाटू वाले के यंहा पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष ट्रैन जाने वाली है। 26 अक्टूबर को निकलने वाली इस यात्रा में जबलपुर से तक़रीबन 1500 लोगो के जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। श्याम जी समिति के लोगो का कहना है श्याम जी के पास जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर जाता है श्याम जी महाराज उसकी समस्या तुरंत दूर करते है।श्याम जी महाराज कलयुग के महाराज है जीने पास जाने से किसी भी प्रकार की समस्या दूर हो जाती है। जबलपुर से जो विशेष ट्रैन श्याम जी महाराज खाटू वाले के दरबार में जाने वाली है उसमे प्रत्येक व्यक्ति से 3100 रुपये लेकर ये यात्रा निकाली जा रही है। विशेष ट्रैन से जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन दिनों तक नाश्ते से लेकर दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button