यूपी-112 की एक पहल योजना में किया गया नुक्कड़ नाटक 

नाटक के माध्यम से कलाकरों ने किया लोगों को यूपी-12 के बारे में बताकर किया गया जागरूक

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। आपात सेवा यूपी-112 द्वारा जनपद भदोही में एक पहल अभियान के अंतर्गत लोगों को अपनी विभिन्न सेवाओं के बारे में बड़े रोचक अंदाज में जागरूक कर रहा है। मंगलवार को बस स्टेशन व घोसिया बाजार में नाट्य टोलियां द्वारा लोकगीतों और लघु नाटकों के माध्यम से लोगों को बताई कि कैसे आप एक छोटी सी पहल से समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते है।

इस दौरान कलाकार बड़े ही सरल शब्दों में अपील कर रहे थे कि सिर्फ अपनी मदद के लिए नहीं बल्कि दूसरों की मदद को आगे आएं और फोन उठा कर यूपी-112 मिलाएं। यूपी-112 सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, ट्रेन में भी आपात स्थिति में सहायता पहुंचाती है। क्योंकि यूपी-112 का फायर, एम्बुलेंस, एनडीआरएफ, जीआरपी सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ एकीकरण के बाद लोगों के लिए मदद का दायरा और बढ़ गया है। सार्वजनिक स्थानों, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखने पर कोई भी 112 पर कॉल कर किसी भी घटना को रोकने में सहायता कर सजग नागरिक होने का दायित्व निभा सकता है। समाज के ऐसे जागरूक लोगों को यूपी 112 द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। कॉलर की पहचान नाम, पता, फोन नंबर सहित सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। नागरिकों से अपील की गई है कि अपने साथ दूसरों की मदद के लिए बेझिझक आगे आएं और 112 पर कॉल मिलाएं।

Related Articles

Back to top button